असम-मेघालय सीमा पर गोलीबारी में छह लोगों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद, NHRC ने इसका संज्ञान लिया है और केंद्र और असम सरकारों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दो हफ्ते में जांच करने और सिस्टम विकसित करने को कहा है। इस बीच मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि मेघालय अब असम सीमा पर अपनी और चौकियां स्थापित करेगा। ताकि असम की ओर से कोई हरकत नहीं होने पाए।
असम-मेघालय विवादः NHRC ने दिया दखल, संगमा सख्त
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मेघालय-असम के बीच हुए विवाद और गोलीबारी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हस्तक्षेप किया है। आयोग ने 15 दिनों में असम से पूरी रिपोर्ट मांगी है। इस बीच मेघालय के सीएम ने कहा कि मेघालय असम सीमा पर और पुलिस चेक पोस्ट स्थापित करेगा। जानिए पूरी बातः
