मेघालय-असम के बीच हुए विवाद और गोलीबारी के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हस्तक्षेप किया है। आयोग ने 15 दिनों में असम से पूरी रिपोर्ट मांगी है। इस बीच मेघालय के सीएम ने कहा कि मेघालय असम सीमा पर और पुलिस चेक पोस्ट स्थापित करेगा। जानिए पूरी बातः
असम-मेघालय सीमा पर बुधवार को भी तनाव बना हुआ है। मेघालय के सीएम, कुछ मंत्री बुधवार को उस गांव में जाने वाले हैं, जहां मंगलवार को असम पुलिस ने मेघालय के 5 लोगों को फायरिंग के दौरान मार डाला था।