स्कूलों में बच्चों के ड्रॉप आउट यानी नामांकन कम होने से रोकने के लिए लाख कोशिशों के बावजूद स्थिति ज़्यादा अच्छी होती नहीं दिख रही है। वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट यानी 'असर' द्वारा 14-18 वर्ष के बच्चों के बीच किए गए सर्वे में यह साफ़ तौर पर दिखता है। 14 वर्ष के बच्चों में 4 फ़ीसदी से भी कम बच्चे हैं जिनका स्कूल में नामांकन नहीं था, जबकि 18 वर्ष के बच्चों में गैर नामांकित बच्चों का प्रतिशत 32.6 फीसदी तक है।