स्कूलों में बच्चों के ड्रॉप आउट यानी नामांकन कम होने से रोकने के लिए लाख कोशिशों के बावजूद स्थिति ज़्यादा अच्छी होती नहीं दिख रही है। वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट यानी 'असर' द्वारा 14-18 वर्ष के बच्चों के बीच किए गए सर्वे में यह साफ़ तौर पर दिखता है। 14 वर्ष के बच्चों में 4 फ़ीसदी से भी कम बच्चे हैं जिनका स्कूल में नामांकन नहीं था, जबकि 18 वर्ष के बच्चों में गैर नामांकित बच्चों का प्रतिशत 32.6 फीसदी तक है।
14 साल के 3.9% गैर नामांकित बच्चे से 18 वर्ष में बढ़कर 32.6% हो गए: असर
- देश
- |
- 18 Jan, 2024
देश में छात्र जैसे-जैसे ऊपर की कक्षाओं में पहुँचते हैं वैसे-वैसे ड्रॉप आउट बढ़ते जाता है। वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट यानी 'असर' द्वारा जारी आँकड़ों से पता चलता है कि कैसे 14 से 18 की उम्र में पहुँचने पर तेज़ी से यह संख्या गिरती है।

असर के सर्वे के अनुसार 14 से 18 वर्ष के क़रीब 86.8 प्रतिशत बच्चे किसी न किसी शैक्षणिक संस्थान में नामांकित हैं। नामांकित न होने वाले युवाओं का प्रतिशत 14 साल के बच्चों के लिए सबसे कम 3.9 प्रतिशत है। 15 साल के बच्चों के लिए यह 7.2 फीसदी है, 16 साल के बच्चों के लिए 10.9 फीसदी, 17 साल के बच्चों के लिए 18.3 फ़ीसदी और 18 साल के बच्चों के लिए सबसे ज़्यादा 32.6 प्रतिशत है। यानी 14 से 18 साल पहुँचते-पहुँचते ड्रॉप आउट काफ़ी ज्यादा हो जाता है।