बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख के बेटे आर्यन खान के वाट्सऐप चैट को देश की सबसे बड़ी एंटी ड्रग्स जांच एजेंसी नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बहुत बड़ा सुराग समझ लिया था। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले की जांच के दौरान एनसीबी की विशेष जांच टीम ने आर्यन खान से उनके वाट्सऐप चैट के बारे में पूछा। अपने बयान में, आर्यन खान ने कोकीन का एक संदर्भ समझाया जो उनके सेल फोन के वाट्पसऐप चैट पर पाया गया था।