ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के लिए जांच एजेंसी ने जो वजहें बताईं हैं, वो चर्चा में हैं। सत्य हिन्दी पर अपनी रिपोर्ट में हम बता चुके हैं कि नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में चार्जशीट पेश करने के लिए 90 दिनों यानी तीन महीने का समय मांगा है।


समाचार एजेंसी पीटीआई ने आज अपनी एक रिपोर्ट में उन वजहों का खुलासा किया है, एनसीबी ने जो कोर्ट को बताई हैं। गौरतलब है कि एनसीबी को 2 अप्रैल को यह चार्जशीट जमा करना है। लेकिन समय नजदीक आने पर उसने अब वजहें बताई हैं। एजेंसी ने कहा कि इस हाई प्रोफाइल मामले में उसकी जांच अभी जारी है।