आर्यन खान ड्रग्स केस में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जब जांच शुरू की तो आर्यन ने जांच अधिकारी से पूछा, क्या मेरे साथ वाकई ये सब होना चाहिए। इंडिया टुडे मैगजीन ने इस संबंध में एनसीबी के जांच अधिकारी का इंटरव्यू किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि किस तरह बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन की दिमागी हालत को लेकर परेशान थे। इस केस की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं, जिससे पता चलता है कि किसी जांच एजेंसी का झूठ किसी युवक और उसके परिवार पर भारी पड़ता है। और यह मामला किसी आम आदमी का नहीं, एक ऐसे हाई प्रोफाइल शख्स का है जो आज भी बॉलीवुड का सुपर स्टार कहलाता है।
आर्यन खान ने एनसीबी अफसर से पूछा-क्या मेरे साथ वाकई ये सब होना चाहिए?
- देश
- |
- |
- 11 Jun, 2022
आर्यन खान ड्रग्स केस का तानाबाना किसे बदनाम करने के लिए बुना गया, उसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। इंडिया टुडे ने केंद्रीय जांच एजेंसी एनसीबी के जांच अधिकारी से बातचीत करके तह में जाने की कोशिश की है।
