कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर मोदी सरकार पर वार किया है। खड़गे ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार की लाल आंख पर चीनी चश्मा लग गया है।
मोदी सरकार की ‘लाल आंख’ पर क्या चीनी चश्मा लग गया है: खड़गे
- देश
- |
- 15 Dec, 2022
तवांग में हुई झड़प को लेकर संसद का माहौल भी बेहद गर्म है। संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है और इस पर विस्तृत चर्चा कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले में सरकार से सवालों का जवाब देने की मांग की है।

लाल आंख का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान से है जब उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए कहा था कि चीन को लाल आंख दिखाई जानी चाहिए। इससे पहले भी विपक्ष के तमाम नेताओं ने तवांग में हुई झड़प के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन को लाल आंख दिखाए जाने की मांग की थी।
खड़गे ने पूछा है कि क्या भारतीय संसद में चीन के विरूद्ध बोलने की अनुमति नहीं है?