उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक बड़ा बदलाव किया है। संघ के सह सर कार्यवाह अरूण कुमार को बीजेपी के लिए नया संपर्क अधिकारी बनाया गया है। इससे पहले इस काम को कृष्ण गोपाल देख रहे थे। इस पद नियुक्त शख़्स का काम बीजेपी और संघ के बीच राजनीतिक मुद्दों पर समन्वय बनाने और संवाद करने का है। संघ की ओर से कहा गया है कि यह बदलाव नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया है।