सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल ने सोमवार को धारा 370 को निरस्त करने का अपना फैसला अलग से पढ़ा। जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अधिकारों के हनन पर एक जांच पैनल बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में सेना के प्रवेश से जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। हालांकि धारा 370 को लेकर सभी 5 जजों ने अपना फैसला आम राय से दिया लेकिन जस्टिस कौल ने अपना आदेश अलग से पढ़ा। जिसमें सेना भेजने का मुद्दा उठाया गया है।
धारा 370: जस्टिस कौल ने कहा- 'घावों को भरने की जरूरत', सेना का मुद्दा उठाया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल ने 1980 के दशक से जम्मू-कश्मीर में अधिकारों के हनन पर एक जांच पैनल का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में सेना के प्रवेश के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है।
