चीन के साथ सीमा विवाद पर बातचीत तो जारी है ही, इसके ही साथ ही सेना को ज़रूरत के हिसाब से स्थिति को देखते हुए सीमा पर कार्रवाई करने को कहा गया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है। लद्दाख क्षेत्र में विवाद शुरू होने के बाद से ही चीन भी ऐसा ही आक्रमक रुख़ अख़्तियार किए हुए लगता है। एक तरफ़ तो चीन के सैनिक पहले की स्थिति के विपरीत भारत की सीमा में घुस आए व चीन ने बड़ी तादाद में सीमा पर सैनिक तैनात कर दिए हैं वहीं दूसरी तरफ़ राजनैतिक नेतृत्व बातचीत से इस मुद्दे को सुलझाने की बात करता रहा है।
चीन से वार्ता जारी, पर ज़रूरत के अनुसार कार्रवाई की सेना को छूट
- देश
- |
- 16 Jun, 2020
चीन के साथ सीमा विवाद पर बातचीत तो जारी है ही, इसके ही साथ ही सेना को ज़रूरत के हिसाब से स्थिति को देखते हुए सीमा पर कार्रवाई करने को कहा गया है।

पिछले महीने जब से लद्दाख क्षेत्र में सीमा विवाद का मुद्दा उठा है तब से दोनों देशों की ओर से कहा जा रहा है कि सैन्य और राजनयिक वार्ता से इस मुद्दे का हल निकाला जाएगा। सैन्य स्तर पर कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है और रिपोर्टें ऐसी आई हैं कि दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन गई है। लेकिन इन वार्ताओं के बीच ही ये ख़बरें आती रही हैं कि चीन ने भारत की सीमा से लगते क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिक तैनात कर दिए हैं।