अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को भारतीय सेना का चॉपर क्रैश हो गया। चॉपर में कुल 5 लोग सवार थे और इन सभी की मौत हो गई। मरने वालों में दो पायलट भी थे। घटना की सूचना मिलने पर राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह दुर्घटना ऊपरी सियांग जिले के तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव में सुबह 10:43 पर हुई। यह एक तरह का एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर था।
अरुणाचल में सेना का चॉपर क्रैश, 5 लोगों की मौत
- देश
- |
- 21 Oct, 2022
यह एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ऐसी जगह पर पहाड़ों के बीच में क्रैश हुआ, जहां पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी। इस महीने में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने की यह दूसरी घटना है।

यह चॉपर ऐसी जगह पर पहाड़ों के बीच में क्रैश हुआ, जहां पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।