विश्व समुदाय ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है और दोनों देशों से आग्रह किया है कि वे स्थिति पर काबू पाएँ और जल्द से जल्द बातचीत शुरू करें। भारत और पाकिस्तान की ओर से एक-दूसरे के ठिकानों पर बम गिराए जाने और एक भारतीय पायलट के पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कहा है कि दोनों देशों को तुरन्त अपनी-अपनी कार्रवाइयाँ रोक कर बातचीत शुरू कर देनी चाहिए।