कृषि क़ानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के सदस्य अनिल घनवत ने कहा है कि अगर एमएसपी को लेकर क़ानून बनाया जाता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट का सामना करना पड़ेगा।
एमएसपी पर क़ानून बना तो अर्थव्यवस्था को संकट का सामना करना होगा: घनवत
- देश
- |
- 23 Nov, 2021
सवाल यह है कि कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों के जोरदार आंदोलन के सामने पीछे हटी मोदी सरकार क्या किसानों की एमएसपी की मांग को भी मानेगी।

इस बीच किसानों ने एलान किया है कि वे एमएसपी को क़ानूनी गारंटी मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। लेकिन घनवत ने एएनआई से कहा, “अगर एमएसपी को लेकर क़ानून बनता है तो भारत को मुश्किलों का सामना करना होगा। अभी हम केवल गेहूं और चावल ख़रीद रहे हैं लेकिन अगर एमएसपी को लेकर क़ानून बन जाता है तो सारे किसान कहेंगे कि उनकी भी फसल ख़रीदी जाए। ऐसे में सरकार कैसे सारी फ़सलों को खरीदेगी।” घनवत ने कहा है कि सरकार के पास इतना पैसा नहीं है कि वह सारी फसलों को ख़रीद ले।