हाल ही में पत्रकारों को पेगासस स्पाइवेयर से निशाना बनाया गया था। अक्टूबर महीने में विपक्षी दलों के बड़े नेताओं और पत्रकारों के फोन इस तरह के हमले के निशाने पर होने की ख़बर आई थी। इसको लेकर अब दो पत्रकारों के फोन पर पेगासस से हमले किए जाने का दावा किया गया है।
एप्पल अलर्ट के बाद पत्रकारों के फोन पर पेगासस पाया गया: रिपोर्ट
- देश
- |
- 29 Dec, 2023
क्या चुनाव से पहले देश के बड़े विपक्षी नेताओं और पत्रकारों के फोन सरकार के निशाने पर थे? जानिए, कुछ महीने पहले आए एप्पल थ्रेट नोटिफिकेशन को लेकर क्या दावा किया गया।

एक रिपोर्ट के अनुसार द वायर के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और एक अन्य पत्रकार को इस साल पेगासस स्पाइवेयर से निशाना बनाया गया था। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार गैर -लाभकारी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब ने उनके फोन की जाँच करने के बाद पेगासस होने की पुष्टि की। एप्पल से फोन पर सरकार प्रायोजित हमले की चेतावनी मिलने के बाद पत्रकारों ने जाँच के लिए अपने फोन को एमनेस्टी को दिया था। पेगासस स्पाइवेयर के डेवलपर एनएसओ समूह केवल सरकारों को ही अपनी तकनीक बेचता है।