कश्मीर में धारा 370 की बहाली का दम भर रहे गुपकार गठबंधन को लेकर कांग्रेस बुरी तरह फंस गई है। बिहार में चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की वापसी चाहती है। इसके बाद बिहार के नतीजों में कांग्रेस को निराशा मिली और बीजेपी ने अपने हमलों को और तेज़ कर दिया।
कश्मीर में डीडीसी यानी डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हैं। इन चुनावों में गुपकार गठबंधन मिलकर अपने उम्मीदवार उतार रहा है और उसका सीधा मुक़ाबला बीजेपी से है।
कांग्रेस की परेशानी
गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेन्स, पीडीपी, जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेन्स, पीपल्स मूवमेंट पार्टी, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेन्स और सीपीआई (एम) शामिल हैं। गुपकार गठबंधन के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस का भी समर्थन उनके साथ है लेकिन इसे लेकर स्थिति उहापोह वाली है क्योंकि कांग्रेस इससे इनकार कर रही है। दरअसल, कांग्रेस राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी के द्वारा धारा 370 को लेकर उसके स्टैंड को बड़ा मुद्दा बनाए जाने से परेशान है।
बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के मुद्दे को देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता से जोड़ा है और वह लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही है और पूछ रही है कि कांग्रेस साफ करे कि वह गुपकार गठबंधन के साथ है या नहीं।
गुपकार गैंग बताया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को धुआंधार ट्वीट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और उथल-पुथल वाले दौर में वापस ले जाना चाहता है। ये लोग दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीन लेना चाहते हैं, जिन्हें हमने धारा 370 को हटाकर उन्हें दिलाना सुनिश्चित किया है।’
शाह ने हालिया बिहार चुनाव और उपचुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए कहा है कि यही कारण है कि लोग उन्हें हर जगह ख़ारिज कर रहे हैं।
शाह ने कहा कि गुपकार गैंग ग्लोबल होता जा रहा है और ये लोग चाहते हैं कि विदेशी ताक़तें जम्मू-कश्मीर में दख़ल दें। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या वे गुपकार गैंग के क़दमों का समर्थन करते हैं। शाह ने कहा है कि उन्हें भारत के लोगों के सामने इस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए।
जम्मू और कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए शाह ने कहा कि भारत के लोग देश के राष्ट्रीय हितों के ख़िलाफ़ बने वैश्विक गठबंधन को लंबे वक़्त तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि या तो गुपकार गैंग देश के मूड के हिसाब से चले वरना लोग इसे डुबो देंगे।
संबित बोले- गुप्तचर गठबंधन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को गुपकार गठबंधन को गुप्तचर गठबंधन बताते हुए कहा था कि इस गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है और उसका एक ही एजेंडा है- कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना। पात्रा ने कहा कि महबूबा ने कहा है कि वह तिरंगा नहीं उठाएंगी और तिरंगा उठाने नहीं देंगी।
कांग्रेस ने किया किनारा
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने कहा है कि उनकी पार्टी गुपकार गठबंधन या गुपकार घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं है। हालांकि पार्टी ने कहा है कि वह डीडीसी के चुनावों में सीटों के बंटवारे के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ बातचीत कर रही है।
राज्य में डीडीसी के अलावा, पंचायत और स्थानीय निकायों के उपचुनाव भी होने हैं। ये चुनाव 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में होंगे।
अपनी राय बतायें