मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। शाह ने संसद में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान नेहरू की कथित ग़लतियाँ गिनाईं। जब वह देश के पहले प्रधानमंत्री की आलोचनाएँ कर रहे थे तो इसी दौरान विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।
पीओके के लिए नेहरूजी जिम्मेदार थे: अमित शाह
- देश
- |
- 6 Dec, 2023
जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर जमकर बरसे। जानिए, उन्होंने क्या-क्या आरोप लगाए।

विपक्षी दलों के वाकआउट के बीच ही लोकसभा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से विस्थापित लोगों के लिए आरक्षित की जाएगी।