मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। शाह ने संसद में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान नेहरू की कथित ग़लतियाँ गिनाईं। जब वह देश के पहले प्रधानमंत्री की आलोचनाएँ कर रहे थे तो इसी दौरान विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।