मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए नये चेहरे को ला सकती है। इसने हाल ही में तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि बीजेपी तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के ले नये चेहरों को ज़िम्मेदारी देगी।