जामनगर एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा घोषित किया गया है ताकि यहां बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, इवांका ट्रम्प और कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का स्वागत हो सके। दरअसल, अंबानी परिवार के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पार्टी यहां शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। हाई प्रोफाइल मेहमानों को जामनगर में उतारने के लिए यहां के डिफेंस एयरपोर्ट को यह छूट दी गई है।
हिन्दू अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि जामनगर के इस डिफेंस एयरपोर्ट पर कमर्शल फ्लाइट को उतरने की अनुमति पहले से है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक यात्री टर्मिनल भवन बनाया है। लेकिन अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे के विशेष समारोहों के लिए, भारतीय वायु सेना ने अपने संवेदनशील "तकनीकी" क्षेत्र तक भी पहुंच की अनुमति दी है।
नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने द हिन्दू को बताया- “एक निश्चित समय में तकनीकी क्षेत्र में तीन विमानों को उतारा जा रहा है।” यहा पर छह छोटे विमान या एयरबस ए320 जैसे तीन बड़े विमानों को उतारा सकता है। अधिकारी ने कहा, शुक्रवार को कुल 140 विमानों की आवाजाही (आगमन और प्रस्थान) हुई, जो इस एयरपोर्ट पर होने वाली सामान्य छह गतिविधियों से अधिक है।
एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कतर के प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ-साथ सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल-रुमय्यान, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, अमेरिकी अरबपति व्यवसायी और ग्लोबल निवेश प्रबंधन फर्म ब्लैकरॉक के अध्यक्ष लैरी फिंक, मार्क जुकरबर्ग पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी खास मेहमानों में शामिल हैं।
“
बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, के अलावा क्रिकेट स्टार एम.एस. धोनी और सानिया नेहवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी यहां पहुंच रहे हैं। मेहमानों की भारी आमद की तैयारी में एएआई ने अपने यात्री भवन का आकार भी 475 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 900 वर्ग मीटर कर दिया है। जिससे व्यस्त समय के दौरान 180 के मुकाबले लगभग 360 यात्रियों को यहां बैठाया जा सके।
अपनी राय बतायें