बेंगलुरु के एक लोकप्रिय रामेश्वर कैफे में शुक्रवार को बम विस्फोट हुआ था। जिसमें नौ लोग घायल हुए थे। पुलिस की कई टीमें और जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गई हैं, क्योंकि यह सामान्य विस्फोट नहीं था। पुलिस का मानना है कि एक बैग में रखे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण विस्फोट हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर शनिवार को पहुंच गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सहयोग का आह्वान किया। राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन ने कहा है कि हम निश्चित रूप से पता लगा लेंगे कि यह किसने किया है।