अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन ख़रीद में कथित घपले को लेकर एक बार फिर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सफाई आई है। ट्रस्ट ने मंगलवार को कहा है कि जिस ज़मीन की बात कही जा रही है, वह रोड से लगी हुई है। भविष्य में यह रोड फ़ोर लेन होगी और राम जन्म भूमि मंदिर के लिए यह मुख्य सड़क होगी, ऐसे में यह ज़मीन बेहद अहम है।