ऑल इंडिया हिंदू महासभा की ओर से कोलकाता में लगाए गए दुर्गा पूजा के पंडाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को असुर यानी राक्षस के रूप में दिखाए जाने का आरोप है। इसे लेकर विवाद बढ़ने के बाद आयोजकों ने कहा है कि ऐसा होना सिर्फ एक संयोग है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका की आलोचना की जानी चाहिए।