ऑल इंडिया हिंदू महासभा की ओर से कोलकाता में लगाए गए दुर्गा पूजा के पंडाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को असुर यानी राक्षस के रूप में दिखाए जाने का आरोप है। इसे लेकर विवाद बढ़ने के बाद आयोजकों ने कहा है कि ऐसा होना सिर्फ एक संयोग है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका की आलोचना की जानी चाहिए।
हिंदू महासभा के पंडाल में महात्मा गांधी को राक्षस की तरह दिखाया गया?
- देश
- |
- 3 Oct, 2022
आयोजकों ने इसे संयोग बताया है लेकिन हिंदू महासभा कई बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा करने, उसका मंदिर बनवाने को लेकर चर्चा में रही है।

इस मामले में राज्य में सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों- भारतीय जनता पार्टी, सीपीएम और कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बताना होगा कि हिंदू महासभा कई बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा करने, उसका मंदिर बनवाने को लेकर चर्चा में रही है। कालीचरण नाम के कथित संत ने बीते साल महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। हिंदू महासभा ने उसका भी समर्थन किया था। कालीचरण ने नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया था। कालीचरण को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।