अभिनेता अक्षय कुमार हर रोज़ गोमूत्र पीते हैं। उन्होंने ख़ुद यह स्वीकार किया है। इस ख़बर के आने के बाद गोमूत्र फिर से चर्चा में है। कोरोना संक्रमण फैला था तब मार्च में भी यह चर्चा में रहा था। चर्चा में क्या रहा था, सीधे-सीधे कहें तो विवादों में रहा था। लेकिन फ़िलहाल यह विवाद में तो नहीं है, लेकिन इसकी ख़बर चौंकाती ज़रूर है। चौंकाती इसलिए है क्योंकि गोमूत्र के फ़ायदे-नुक़सान पर अक्सर विवाद होता रहा है और अक्षय कुमार जैसे शारीरिक रूप से तंदुरुस्त व्यक्ति को कथित रूप से बीमारियाँ दूर करने वाले गोमूत्र की ज़रूरत क्यों पड़ी।
अक्षय कुमार गोमूत्र क्यों पीते हैं, वैज्ञानिकों ने क्या कोई फ़ायदे बताए हैं?
- देश
- |
- 11 Sep, 2020
अक्षय कुमार इनटू द वाइल्ड कार्यक्रम में बेयर ग्रिल्स के साथ नज़र आएँगे। इसमें जारी किए गए ट्रेलर में उन्होंने कहा है कि मैं रोज़ गोमूत्र पीता हूँ।

गोमूत्र को लेकर जब-जब भी विवाद हुआ शायद ही कभी अक्षय कुमार ने उस पर कुछ कहा हो। लेकिन अब गोमूत्र पीने की बात भी उन्होंने एक कार्यक्रम में स्वीकारी। दरअसल अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के पॉपुलर एडवेंचर शो 'इनटू द वाइल्ड' में नज़र आएँगे। इसी कार्यक्रम के प्रमोशन को लेकर बेयर ग्रिल्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट शो रखा था। इसमें जंगल में एडवेंचर को लेकर बात की जा रही थी। अक्षय कुमार स्कॉटलैंट में हुमा क़ुरैशी और लारा दत्ता भूपति के साथ आने वाली फ़िल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं। हुमा भी कार्यक्रम में जुड़ी थीं।