लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को बधाई देते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कड़ा संदेश दिया। उन्होंने बुधवार को लोकसभा में उम्मीद जताई कि नई लोकसभा में सांसदों के निलंबन और निष्कासन जैसी कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सांसदों के निलंबन जैसी कार्रवाई सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।