लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को बधाई देते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कड़ा संदेश दिया। उन्होंने बुधवार को लोकसभा में उम्मीद जताई कि नई लोकसभा में सांसदों के निलंबन और निष्कासन जैसी कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सांसदों के निलंबन जैसी कार्रवाई सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।
उम्मीद है निलंबन नहीं होगा, विपक्ष की आवाज़ दबाई नहीं जाएगी: अखिलेश
- देश
- |
- |
- 26 Jun, 2024
ओम बिड़ला के लगातार दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद धन्यवाद देते हुए अखिलेश यादव ने उनको कड़ा संदेश दिया।

ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए अखिलेश ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि किसी जनप्रतिनिधि की आवाज नहीं दबाई जाएगी और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा होगी। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन सत्ता पक्ष पर भी अंकुश होना चाहिए।'