बुधवार को फिर से विमानों में बम की धमकियाँ मिलीं। इस बार एक अकासा एयर, दो स्पाइस जेट और तीन इंडिगो की उड़ानों में। यानी बुधवार को कुल मिलाकर छह विमानों में ऐसी धमकियाँ मिलीं। पिछले तीन दिनों में यह 18वीं घटना है। तो सवाल है कि एक के बाद एक विमानों में आख़िर बम की धमकी देने वाला कौन है?