बुधवार को फिर से विमानों में बम की धमकियाँ मिलीं। इस बार एक अकासा एयर, दो स्पाइस जेट और तीन इंडिगो की उड़ानों में। यानी बुधवार को कुल मिलाकर छह विमानों में ऐसी धमकियाँ मिलीं। पिछले तीन दिनों में यह 18वीं घटना है। तो सवाल है कि एक के बाद एक विमानों में आख़िर बम की धमकी देने वाला कौन है?
3 दिन में विमानों में बम की 18 धमकियाँ, एक किशोर हिरासत में
- देश
- |
- |
- 16 Oct, 2024
पिछले तीन दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की उड़ान को बम से उड़ाने की यह तेरहवीं पुष्टि की गई घटना है। जानिए, फर्जी बम की धमकी देने के मामले में जाँच कहाँ तक पहुँची।

मुंबई पुलिस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक किशोर को हिरासत में लिया है। इसने तीन विमानों को बम की धमकी देने के लिए कथित तौर पर फर्जी कॉल की थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के अनुसार, उन्हें मुंबई जाने वाली कुछ उड़ानों में बम की धमकी के बारे में शिकायतें मिली थीं। ये धमकियाँ कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी गई थीं। जांच करने पर पता चला कि इन पोस्ट के पीछे छत्तीसगढ़ का एक नाबालिग लड़का था। जाँच में पता चला कि उस किशोर की पैसे को लेकर अपने दोस्त से दुश्मनी थी और इसी को लेकर उसने अपने दोस्त के फोन का इस्तेमाल करते हुए धमकी वाली सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी। किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड को सौंप दिया गया। उसके माता-पिता को नोटिस दिया गया है। हालाँकि अन्य धमकियों को लेकर जाँच जारी है।