क्या हवा ख़राब सिर्फ़ दिल्ली में है? टीवी चैनलों पर सिर्फ़ दिल्ली पर हंगामा क्यों मचा है? क्योंकि दिल्ली में साँस लेने में दिक्कत होने लगी है। दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी है। निर्माण कार्यों पर पाबंदी है। स्कूल बंद हैं। ऑड-ईवन जैसी योजना लागू है। सुप्रीम कोर्ट तक में मामला पहुँचा। और टीवी चैनलों पर तो दिल्ली के प्रदूषण पर ऐसी बहस हो रही है जैसे देश के दूसरे हिस्से में कोई दिक्कत ही नहीं है! कानपुर का क्या हाल है? लखनऊ, पटना या वाराणसी जैसे शहरों का प्रदूषण आपको पता है? आइए, हम आपको बताते हैं।