प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए अजीब तर्क दिया। राज्य सरकार ने कहा कि पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान से ख़राब हवा आ रही है और इस वजह से दिल्ली की हवा पर असर पड़ रहा है।
SC ने यूपी सरकार से कहा- आप चाहते हैं कि हम पाकिस्तान में उद्योगों को बंद कर दें?
- देश
- |
- 3 Dec, 2021
दिल्ली में प्रदूषण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली हवा को क्यों जिम्मेदार बताया?

राज्य सरकार के वकील ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण में उत्तर प्रदेश के उद्योगों की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के उद्योगों को बंद नहीं किया जाना चाहिए।
इस पर सीजेआई एनवी रमना ने कहा, “तो आप क्या चाहते हैं कि हम पाकिस्तान में उद्योगों को बंद कर दें।” राज्य सरकार ने अदालत से कहा कि उद्योगों के बंद करने से गन्ने और दूध की इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा।