अग्निपथ योजना को लेकर बुलाई गई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने साफ-साफ कहा कि स्कीम वापस होना चाहिए। इस संबंध में विपक्ष ने राजनाथ को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस बैठक में कांग्रेस के मनीष तिवारी भी थे। उन्होंने पहले अग्निपथ योजना का विरोध किया था लेकिन सोमवार को विपक्षी दलों के पत्र पर हस्ताक्षर से मना कर दिया। इस घटनाक्रम से कांग्रेस की काफी किरकिरी भी हो रही है। कहां तो अग्निपथ योजना समेत तमाम मुद्दों पर विपक्षी एकता के दावे किए जा रहे थे।