कश्मीर में पाबंदी लगाने और नागरिकों के मौलिक अधिकार 'छीने' जाने को लेकर केरल के आईएएस कन्नन गोपीनाथन के इस्तीफ़ा देने के बाद अब कर्नाटक में डिप्टी कमिश्नर ने लोकतंत्र के ख़तरे में होने का कारण बताते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है। दक्षिण कन्नड़ में डिप्टी कमिश्नर के पद से एस. शशिकांत सेंथिल ने शुक्रवार को यह कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया कि जब अनैतिक तरीक़े से लोकतंत्र के संस्थानों को दबाया जा रहा हो तब ऐसे में इस पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है। सेंथिल 2009 बैच कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
कन्नन के बाद एक और आईएएस अफ़सर का इस्तीफ़ा, बोले- संकट में लोकतंत्र
- देश
- |
- 6 Sep, 2019
शुक्रवार को 2009 बैच कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। वह दक्षिण कन्नड़ में डिप्टी कमिश्नर के पद पर थे। सत्य

हाल के वर्षों में सामाजिक और नागरिक संगठनों के कार्यकर्ता, लेखक और फ़िल्मकार लोकतंत्र के कमज़ोर होने की ओर इशारा करते रहे हैं। वे अक्सर असहिष्णुता बढ़ने और असहमति की आवाज़ को दबाने का आरोप लगाते रहे हैं। कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टें भी इस ओर इशारा करती रही हैं।