इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को फिल्म आदिपुरुष के आपत्तिजनक डायलॉग के मामले में लगातार तीसरे दिन सुनवाई की है। कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कुरान पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाकर देखिए, जिसमें गलत चीजों का चित्रण हो तो आपको पता चलेगा कि क्या होगा। आपको कुरान, बाइबिल को भी नहीं छूना चाहिए। कोर्ट ने साफ किया है कि यह मुद्दा किसी एक धर्म के बारे में नहीं है, लेकिन, किसी खास धर्म को खराब रोशनी में चित्रित नहीं किया जाना चाहिए। आप किसी भी धर्म के बारे में गलत तरह से मत दिखाएं। कोर्ट का अपना कोई धर्म नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि उसकी एकमात्र चिंता यह है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।