कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है और ऐसा लगता है कि यह निर्णायक दौर में पहुँच गई है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के असंतुष्ट धड़े पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने पार्टी से फ़ायदा उठा लिया है और अब वे अपने नए आकाओं को खुश करने के लिए पार्टी की आलोचना  कर रहे हैं। चौधरी ने बीजेपी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में यह ज़रूर कह दिया कि ये लोग बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं।