कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में कथित दुष्परिणाम के बाद जिस सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया पर केस किया गया था उस कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला सरकार से अब क़ानूनी मामलों से बचाव करने को कह रहे हैं। पूनावाला ने कहा है कि सरकार को वैक्सीन बनाने वालों को 'फालतू मुक़दमों' से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसे मुक़दमों से कंपनियों का ध्यान भटकता है और आख़िरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियाँ दिवालिया हो जाएँगी। यह बात वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के सीईओ तब कह रहे हैं जब उनकी कंपनी पर आरोप लगा है कि उनकी वैक्सीन से चेन्नई का एक वॉलिंटियर 'मानसिक तौर पर दिवालिया' हो गया है।