कांग्रेस ने बुधवार को अडानी मुद्दे पर एक संयुक्त संसदीय समिति की मांग दोहराई और आरोप लगाया कि गुजरात सरकार राज्य के बंदरगाह क्षेत्र पर "एकाधिकार सुरक्षित करने" के लिए अडानी पोर्ट्स की मदद कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि गुजरात सरकार के कथित अडानी मॉडल की वजह से अडानी पोर्ट्स का वर्तमान में मुंद्रा, हजीरा और दाहेज बंदरगाहों पर नियंत्रण है।