अडानी समूह ने संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की एक रिपोर्ट के आरोपों को खारिज कर दिया। अडानी समूह ने कहा कि ये आरोप उस विदेशी मीडिया के उस वर्ग द्वारा लगाए हैं जिन्हें जॉर्ज सोरोस वित्त पोषित करते हैं। अडानी समूह ने कहा-  खारिज कर दी गई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को पुनर्जीवित करने की यह एक और ठोस कोशिश लग रही है। बता दें कि ओसीसीआरपी रिपोर्ट और गार्जियन ने दो विदेशी निवेशकों के जरिए अडानी समूह पर अपने ही शेयरों में गुप्त रूप से पैसे लगाने का आरोप लगाया गया है।