दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी अब सुर्खियों में लगातार रहते हैं। बकौल कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी भारत सरकार को चला रहे हैं। अडानी कांग्रेस नेता के इस बयान से जरा भी विचलित नहीं हुए। फिर वो उद्योगपति ही क्या जो किसी नेता के बयान से विचलित हो जाए। हाल ही में विदेशी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट ने अडानी समूह के कारोबार पर नेगेटिव स्टोरी की, गौतम अडानी उससे भी परेशान नहीं हुए।