गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले एबीपी न्यूज़- C-Voter ने दोनों राज्यों के लिए चुनावी सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक, 182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी को 135 से 143 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 36 से 44, आम आदमी पार्टी को 0 से 2 और अन्य को 0 से 3 सीटें मिलने की बात कही गई है।
हिमाचल प्रदेश के लिए किए गए चुनावी सर्वे के मुताबिक, 68 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 37 से 45, कांग्रेस को 21 से 29, आम आदमी पार्टी को 0 से 1 और अन्य को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं।
बताना होगा कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस पिछले कई सालों से बारी-बारी से सत्ता में आते रहे हैं जबकि गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी सत्ता में है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, C-Voter ने दोनों राज्यों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वे किया है। सर्वे में दोनों राज्यों के 65, 621 लोगों से राय जानी गई और सर्वे के नतीजे लोगों से मिले जवाब पर आधारित हैं।
सर्वे के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 63%, कांग्रेस को 9%, आम आदमी पार्टी को 19% और अन्य को 2% वोट मिल सकते हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 45.2%, कांग्रेस को 33.9% और आम आदमी पार्टी को 9.5% वोट मिल सकते हैं।
एबीपी न्यूज़-C-Voter का सर्वे कहता है कि गुजरात में सर्वे के दौरान 36 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अच्छा काम कर रहे हैं जबकि 29 फ़ीसदी लोगों ने उनके कामकाज को खराब बताया। 35 फीसदी लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री पटेल का काम औसत है।
हिमाचल के लिए किए गए सर्वे में 35 फीसदी लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर के कामकाज को खराब बताया। 33 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम का काम अच्छा है वहीं, 32 फीसदी लोगों ने इसे औसत बताया।
सर्वे में यह पूछे जाने पर कि गुजरात के लोगों की नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है, 60 फीसदी लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छा काम कर रहे हैं जबकि 22 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के काम को खराब बताया और 18 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का काम औसत है।
इसी सवाल के जवाब में हिमाचल प्रदेश के 66 फीसदी लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कामकाज अच्छा है, 19 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के काम को खराब बताया और 15 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के काम को औसत बताया।
केजरीवाल के बयान पर सवाल
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास आईबी की रिपोर्ट है जिसके मुताबिक गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रिपोर्ट में यह कहा गया है कि बेहद कम मार्जिन के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने गुजरात के लोगों से अपील की है कि वे आम आदमी पार्टी के लिए थोड़ा और जोर लगाएं और कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें।
इसे लेकर सवाल यह उठ रहा है कि केजरीवाल के पास इंटेलिजेंस ब्यूरो की कोई खुफिया रिपोर्ट कैसे पहुंच गई क्योंकि आमतौर पर ऐसी रिपोर्ट के लीक होने का कभी कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि आम आदमी पार्टी इससे पहले गोवा और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस बात का दावा करती थी कि वहां पर उसकी सीटें आ रही हैं और सरकार बन रही है।
लेकिन उत्तराखंड में उसे एक भी सीट नहीं मिली जबकि गोवा में उसे सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ा।
अपनी राय बतायें