दिल्ली दंगे के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में प्रदर्शन किया। हंगामा इतना हुआ कि संसद के दोनों सदनों को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा। इससे पहले विपक्ष के विरोध के कारण सुबह के सत्र में भी राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक स्थगित करना पड़ा था। लेकिन जब दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो भी हंगामा नहीं रुका और विपक्ष ने 'बीजेपी मुर्दाबाद' के नारे लगाए। लोकसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया था। दोनों पक्षों की ओर से ज़बरदस्त शोर-शराबा हुआ।