अभिनेता आमिर खान बुधवार को 'मन की बात @100 पर राष्ट्रीय सम्मेलन' में शामिल हुए। यह प्रधानमंत्री मोदी के 100वें 'मन की बात' कार्यक्रम के मौक़े पर आयोजित किया गया था। आमिर ख़ान न केवल उस कार्यक्रम में शरीक हुए, बल्कि उन्होंने कार्यक्रम से इतर बातचीत में मन की बात की तारीफ़ भी की। उन्होंने कहा कि 'मन की बात' संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकों से जुड़ते हैं।
दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहे आमिर ने की पीएम के 'मन की बात' की तारीफ़
- देश
- |
- 26 Apr, 2023
अक्सर दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहने वाले आमिर ख़ान ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' की तारीफ़ क्यों की?

एक बार असहिष्णुता को लेकर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में रहे आमिर ख़ान जिस एक दिवसीय सम्मेलन में शामिल हुए उसका उद्घाटन नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाली है।