अभिनेता आमिर खान बुधवार को 'मन की बात @100 पर राष्ट्रीय सम्मेलन' में शामिल हुए। यह प्रधानमंत्री मोदी के 100वें 'मन की बात' कार्यक्रम के मौक़े पर आयोजित किया गया था। आमिर ख़ान न केवल उस कार्यक्रम में शरीक हुए, बल्कि उन्होंने कार्यक्रम से इतर बातचीत में मन की बात की तारीफ़ भी की। उन्होंने कहा कि 'मन की बात' संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकों से जुड़ते हैं।