आजतक एक्सिस माइ इंडिया के एग्ज़िट पोल पर भरोसा किया जाए तो हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिख रही है। इस एग्ज़िट पोल के मुताबिक़, बीजेपी को वहाँ 32 से 44 सीटें मिलने की संभावना है। दूसरी ओर, एग्ज़िट पोल में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिल सकती हैं। जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी को 6 से 10 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 6 से 10 सीटें जा सकती हैं।