सत्तारूढ़ पार्टी के करीबी रहे पूर्व डीजी आर.एन. सिंह के नोएडा स्थित घर में रखे लॉकर्स से करीब 9 करोड़ का कैश और करीब सवा दो करोड़ के आभूषण बरामद हुए हैं। इनका मालिक कौन है, कोई नहीं जानता। आयकर विभाग की टीम यहां तीन दिनों से जांच-पड़ताल कर रही थी। रुपयों की गिनती मशीनों से करना पड़ी। आयकर इस संबंध में अधिकृत जानकारी गुरुवार या शुक्रवार को दे सकता है।
आयकर विभाग की छापेमारी में ऐसी निजी लॉकर सुविधा का पता चला है जो वह अपने सेक्टर 50, मकान नं. 6 ए वाले घर के तहखाने में चला रहे थे।
आयकर विभाग के अनुसार, पूर्व IPS अधिकारी बेसमेंट से एक फर्म चला रहे थे और उनके पास 650 से अधिक लॉकर थे।
पूर्व आईपीएस आर. एन. सिंह के नोएडा वाले घर से 9 करोड़ कैश और आभूषण बरामद
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के चर्चित आईपीएस रहे आर. एन. सिंह के नोएडा स्थित आवास से करीब नौ करोड़ रुपये और दो करोड़ के आभूषण आयकर विभाग ने बरामद किए हैं। सारा कैश और आभूषण लॉकरों में रखा था। जानिए पूरी कहानी।
