केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे पर सिंधुदुर्ग पुलिस ने आखिरकार शिकंजा कस दिया। सिंधुदुर्ग सेशन कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंचे नितेश राणे को अदालत ने 2 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले नितेश राणे की जमानत की अर्जी सिंधुदुर्ग की सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी जिसके बाद राणे ने हाई कोर्ट जाने का फ़ैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने हाईकोर्ट से अपनी जमानत की अर्जी वापस लेकर सिंधुदुर्ग अदालत में सरेंडर का फ़ैसला किया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी राणे को 10 दिन के अंदर अदालत के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया था।