किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद आज यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। किसानों ने फिर कहा है कि सरकार इन कृषि क़ानूनों को तुरंत रद्द करे, वरना उनका आंदोलन बढ़ता जाएगा।
किसानों का भारत बंद आज, सुबह 11 से 3 बजे तक रहेगा चक्का जाम
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 5 Dec, 2020
कृषि क़ानूनों को लेकर केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किसान नेता बलदेव सिंह निहालगढ़ ने कहा कि आंदोलन के दौरान एंबुलेस को जाने दिया जाएगा और शादियों को भी नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि दिन में 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा।
राजनीतिक दल समर्थन में उतरे
कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, एसपी, एनसीपी, शिव सेना, जेएमएम, टीआरएस, सीपीआई, सीपीआई(एम), ऑल इंडिया फ़ॉरवर्ड ब्लॉक सहित कई विपक्षी दलों के इस आंदोलन को समर्थन देने के कारण माना जा रहा है कि भारत बंद सफल रहेगा। लेकिन दूसरी ओर बीजेपी समर्थकों ने बंद का पूरी तरह विरोध किया है। किसानों को विदेशों से भी जोरदार समर्थन मिल रहा है।
- Farmers Protest