कोरोना के मद्देनज़र वैक्सीन पासपोर्ट यानी यात्रा छूट को लेकर यूरोपीय संघ और भारत के बीच चला आ रहा विवाद अब सुलझता दिख रहा है। यूरोपीय संघ के कम से कम सात देशों और स्विट्ज़रलैंड व आइसैंड ने कोविशील्ड को वैक्सीन पासपोर्ट के लिए हरी झंडी दे दी है।इस तरह कुल मिलाकर यूरोप के 9 देश इसके लिए राज़ी हैं। वैक्सीन पासपोर्ट कोरोना संक्रमण के बीच यात्रा में अनिवार्य क्वारेंटीन जैसी बाध्यता से छूट देने जैसी सहूलियतें देता है।
ईयू के 7 देश, स्विट्ज़रलैंड व आइसलैंड कोविशील्ड को छूट देने को राज़ी
- देश
- |
- 1 Jul, 2021
कोरोना के मद्देनज़र यात्रा छूट को लेकर यूरोपीय संघ और भारत के बीच चला आ रहा विवाद अब सुलझता दिख रहा है। यूरोपीय संघ के कम से कम सात देशों और स्विट्ज़रलैंड व आइसलैंड ने कोविशील्ड को वैक्सीन पासपोर्ट के लिए हरी झंडी दे दी है।

इसके लिए यूरोपीय संघ ने 1 जुलाई से वैक्सीन पासपोर्ट स्कीम के तहत डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट देना शुरू किया है। इसके तहत जिन 4 वैक्सीन- फाइज़र, मॉडर्ना, एस्ट्राज़ेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेन वैक्सीन को हरी झंडी मिली है उस वैक्सीन को लगाने वाले लोगों को यूरोपीय यूनियन के देशों में मुक्त रूप से यात्रा करने की छूट मिलेगी। इन चारों वैक्सीन में कोविशील्ड शामिल नहीं है।