कोरोना के मद्देनज़र वैक्सीन पासपोर्ट यानी यात्रा छूट को लेकर यूरोपीय संघ और भारत के बीच चला आ रहा विवाद अब सुलझता दिख रहा है। यूरोपीय संघ के कम से कम सात देशों और स्विट्ज़रलैंड व आइसैंड ने कोविशील्ड को वैक्सीन पासपोर्ट के लिए हरी झंडी दे दी है।इस तरह कुल मिलाकर यूरोप के 9 देश इसके लिए राज़ी हैं। वैक्सीन पासपोर्ट कोरोना संक्रमण के बीच यात्रा में अनिवार्य क्वारेंटीन जैसी बाध्यता से छूट देने जैसी सहूलियतें देता है।