मुंबई की विशेष अदालत ने नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एसआईटी को क्रूज शिप ड्रग्स मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 अतिरिक्त दिनों का समय दिया, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुख्य आरोपी हैं।नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गठित एक विशेष कोर्ट में एनसीबी के पास चार्जशीट दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। क्योंकि इस मामले में पहली गिरफ्तारी के 180 दिन पूरे हो रहे हैं। एनडीपीएस अधिनियम का प्रावधान है, जिसके तहत चार्जशीट दाखिल करने का समय 180 दिन है। इसे बढ़ाकर एक वर्ष तक किया जा सकता है।
एजेंसी ने कल अदालत को बताया था कि वो निर्धारित समय में चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल कर पा रही है। एजेंसी ने कहा कि इस हाई प्रोफाइल मामले में उसकी जांच अभी जारी है।
आर्यन खान ड्रग्स केस में चार्जशीट के लिए 60 दिन, एनसीबी ने 90 दिन मांगे थे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में एनसीबी को 60 दिनों में चार्जशीट फाइल करना होगी। हालांकि उसने विशेष अदालत से 90 दिन मांगे थे।
