भारत में साइबर सुरक्षा के मद्देनजर चीनी मूल की 54 ऐप को यहां प्रतिबंधित कर दिया गया है। इनमें सी (SEA) लिमिटेड का मर्की गेम फ्री फायर भी शामिल है। हालांकि भारत और चीन पर नजर रखने वालों का कहना है कि दोनों देशों के बीच कई जगह सीमा विवाद का मामला है। इस पर कुछ जगहों पर तनाव भी है।

इसी के मद्देनजर भारत ने यह कार्रवाई की है।
इस सूचना के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट के प्री-मार्केट ट्रेडिंग में सी का स्टॉक 9 फीसदी से अधिक डूब गया।