पिछले छह साल भारत में राष्ट्रवाद की राजनीति के नाम रहे हैं, जिसमें ग़रीबों को उनका हक़ दिलाने और न खाऊंगा और ना खाने दूंगा, जैसी बातें और वादे चर्चा में रहे। लेकिन शायद आप यह जानकर सकते में आ जाएंगे कि पिछले 5 साल में 38 विलफुल डिफ़ॉल्टर बैंकों को चूना लगाकर यहां से विदेश भाग गए। इसके बाद स्वाभाविक रूप से इन बैंकों की कमर टूटनी ही थी और ऐसा होने की ख़बरें भी आईं। विलफुल डिफ़ॉल्टर का मतलब कि जान-बूझकर अपराध करने वाले।
5 साल में नीरव, माल्या, मेहुल जैसे 38 डिफ़ॉल्टर देश छोड़कर भागे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पिछले 5 साल में 38 विलफुल डिफ़ॉल्टर बैंकों को चूना लगाकर यहां से विदेश भाग गए।

इसे लेकर राजनीति भी ख़ूब हुई और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी लगभग हर रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंच से विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे कई और विदेश भाग जाने वालों का जिक्र करते रहे। राहुल गांधी इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मित्र भी बताते रहे। इन तीनों का ही नाम इन 38 डिफ़ॉल्टर्स की सूची में शामिल है।
मोदी सरकार इसे लेकर हमेशा घिरी रही कि आख़िर कैसे ये डिफ़ाल्टर्स देश का पैसा हड़पकर आसानी से भाग गए और अब आने के लिए तैयार नहीं दिखते। राहुल गांधी के आरोपों को ग़लत बताने वाली मोदी सरकार ने अब संसद में आर्थिक अपराध कर भागने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी है।