पिछले छह साल भारत में राष्ट्रवाद की राजनीति के नाम रहे हैं, जिसमें ग़रीबों को उनका हक़ दिलाने और न खाऊंगा और ना खाने दूंगा, जैसी बातें और वादे चर्चा में रहे। लेकिन शायद आप यह जानकर सकते में आ जाएंगे कि पिछले 5 साल में 38 विलफुल डिफ़ॉल्टर बैंकों को चूना लगाकर यहां से विदेश भाग गए। इसके बाद स्वाभाविक रूप से इन बैंकों की कमर टूटनी ही थी और ऐसा होने की ख़बरें भी आईं। विलफुल डिफ़ॉल्टर का मतलब कि जान-बूझकर अपराध करने वाले।