चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर भारत सरकार ने मंगलवार को संसद में बयान दिया है। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों की सीमाओं के बीच सीमा का निर्धारण नहीं हुआ है।
इस बार हालात पहले से अलग, हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार: राजनाथ सिंह
- देश
- |
- 17 Sep, 2020
चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर भारत सरकार ने मंगलवार को संसद में बयान दिया है।

रक्षा मंत्री ने कहा, 'भारत और चीन दोनों ने औपचारिक रूप से माना है कि यह एक कठिन मुद्दा है। दोनों देशों ने यह मान लिया है कि द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सीमा पर शांति ज़रूरी है और एलएसी को लेकर दोनों देशों की अलग-अलग धारणाएं हैं।'
रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि एलएसी को माना जाएगा लेकिन चीन ने जून में इसका उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एलएसी का सम्मान करना चाहिए।