भारत में कहर बनकर टूटे कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामले में थोड़ी सी राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से जहां लगातार 4 लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले आ रहे थे, वहीं बीते 24 घंटों में इनमें कुछ कमी आई और 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान मौतों के मामलों में भी कमी आई और यह आंकड़ा 3,754 रहा जबकि बीते दिन 4092 मौतें हुई थीं। हालांकि इसके पीछे कारण यह भी है कि रविवार को 14.74 लाख सैंपल्स की जांच की गई जबकि और दिन यह आंकड़ा 18-19 लाख होता है।