भारत में कहर बनकर टूटे कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामले में थोड़ी सी राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से जहां लगातार 4 लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले आ रहे थे, वहीं बीते 24 घंटों में इनमें कुछ कमी आई और 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान मौतों के मामलों में भी कमी आई और यह आंकड़ा 3,754 रहा जबकि बीते दिन 4092 मौतें हुई थीं। हालांकि इसके पीछे कारण यह भी है कि रविवार को 14.74 लाख सैंपल्स की जांच की गई जबकि और दिन यह आंकड़ा 18-19 लाख होता है।
कोरोना: 24 घंटों में संक्रमण के 3.66 लाख मामले, 3,754 मौतें
- देश
- |
- 10 May, 2021
भारत में कहर बनकर टूटे कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामले में थोड़ी सी राहत मिली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक़, भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 37,45,237 है जबकि 1,86,71,222 लोगों की अब तक कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है। भारत में अब तक कुल 17,01,76,603 लोगों को टीका लग चुका है।