तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति या बीआरएस को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। पार्टी के पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना सरकार के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव, पूर्व विधायक गुरुनाथ रेड्डी, कोराम कनकैया, पायम वेंकटेश्वरलू समेत राज्य के 35 नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। भारत राष्ट्र समिति के इन नेताओं ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनकी मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है। इस दौरान कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना प्रभारी मणिकांत ठाकरे और प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
तेलंगाना में बीआरएस को बड़ा झटका, 35 नेता कांग्रेस में शामिल हुए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बीआरएस के पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी और तेलंगाना सरकार के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने भी छोड़ी पार्टी
