केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में टीवी चैनलों को हर दिन 30 मिनट तक राष्ट्रीय और सार्वजनिक हित में कार्यक्रम दिखाने होंगे। ऐसा करना सभी चैनलों के लिए जरूरी होगा विशेषकर एंटरटेनमेंट चैनलों के लिए। भारत में अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग टेलीविजन चैनलों के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह गाइडलाइन 9 नवंबर से प्रभावी हो गई है।
टीवी चैनलों को हर दिन 30 मिनट तक दिखाने होंगे राष्ट्रहित के कार्यक्रम
- देश
- |
- |
- 10 Nov, 2022
वाइल्ड लाइफ, फॉरेन चैनलों और स्पोर्ट्स कंटेंट दिखाने वाले चैनलों के अलावा यह शर्त सभी चैनलों पर लागू होगी। सरकार के मुताबिक, इस कदम के पीछे तर्क यह है कि एयरवेव सार्वजनिक संपत्ति है और इसका इस्तेमाल समाज की बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए।

हालांकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि चैनलों को राष्ट्रहित में दिखाए जाने वाले इस तरह के कंटेंट को तय करने के लिए समय दिया जाएगा।
गाइडलाइन में कहा गया है कि 30 मिनट का यह कार्यक्रम दिखाने के लिए सरकार समय-समय पर चैनलों को एडवाइजरी जारी करती रहेगी और चैनलों को इसका पालन करना होगा। गाइडलाइन में कहा गया है कि इस बारे में पहली बार साल 2005 में गाइडलाइंस जारी की गई थी और 2011 में इनमें संशोधन किया गया था। अब इसमें एक बार फिर संशोधन किया गया है।