राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा गर्मा गया है। विपक्षी दलों ने इस मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए मंगलवार सुबह बैठक बुलाई। इन सांसदों के निलंबन के पीछे पिछले यानी मॉनसून सत्र में किए गए ख़राब व्यवहार को कारण बताया गया है। विपक्षी दलों ने निलंबन की इस कार्रवाई को लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बताया है।